¡Sorpréndeme!

Maharashtra Political Crisis: Ajit Pawar और Sharad Pawar आज करेंगे शक्ति प्रदर्शन | NCP | Politics

2023-07-05 908 Dailymotion

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) से बागी हुए अजित पवार पर अब शरद पवार एक्शन लेने के मूड में आ गए हैं। एनसीपी ने बागी अजित पवार और 8 अन्य विधायकों को अयोग्य घोषित करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर को पत्र भेजा है। इसी के साथ चुनाव आयोग को एक मेल भी भेजा गया है, जिसमें कहा गया है कि एनसीपी की बागडोर इस समय पार्टी प्रमुख शरद पवार के हाथ में ही है।

बता दें कि बीते दिन एनसीपी नेता अजित पवार अपने समर्थन वाले 40 विधायकों के साथ शिंदे सरकार में शामिल हो गए थे। अजित ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम पद की शपथ भी ली। इसके साथ ही 8 अन्य विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली।

#MaharashtraPoliticalCrisis #AjitPawar #SharadPawar #NCP #ChhaganBhujbal #MaharashtraPolitics #Maharashtra #HWNews